कोरबा। कोरबा में एक प्रेमी ने विधवा महिला की हत्या कर दी। ओमपुर स्थित SECL के विभागीय कॉलोनी में रहने वाली सीमा पटेल (42) को उसके ही प्रेमी ने बुधवार रात कुल्हाड़ी से मारकर मौत के घाट उतार दिया।मामला रजगामार चौकी का है। पति की मौत हो के बाद सीमा का अफेयर 2 साल से आरोपी गुमा उरांव (29) के साथ चल रहा था। खाना खाने के बाद दोनों के बीच किसी बात पर विवाद हुआ और गुमा ने उसकी हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक, महिला SECL कॉलोनी के मकान नंबर एम-763 में रहती थी और आरोपी गुमा प्रगति नगर का रहने वाला था। पति की मृत्यु के बाद से गुमा का सीमा के घर पर आना-जाना था और दोनों के बीच अवैध संबंध थे। सीएसईपी भूषण एक्का ने बताया कि वारदात के बाद आरोपी फरार चल रहा था जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।