सट्टा के कारोबार पर लगाम क्यो नही? सटोरियों का लग रहा रेला

तिल्दा-नेवरा। सामाज को खोखले कर रही समाजिक बुराई माने जाने वाले जुंआ सट्टा के कारोबार , तिल्दा-नेवरा नगर में शुमार हो गया है। बीते कुछ माह पूर्व नगर में कथित कारोबार को लेकर प्रशासन ने जो शख्ती दिखाई थी ,इसके विपरीत अब मानो इस अवैध कारोबार को पनाह मिल रही है । सूत्रों का माने तो तिल्दा-नेवरा नगर से संचालित विभिन्न एप सहित मटका जैसे ओपन क्लोज सट्टा के कारोबार को हवा दिया जा रहा है ,जिसके चलते इस कारोबार में लिप्त खाईवाल की सीना तन गई है। खुलेआम सट्टा के कारोबार नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में फल फूल रहा है। साल भर पहले पुलिस प्रशासन की जागरूकता के चलते सट्टा कारोबारियों का दंभ फूलने लगा था। आये दिन कानूनी कार्रवाई के चलते खाईवाल सकते में थे ।कुछ खाईवाल तो अपनी दुकान दारी पर ताला लगाने को विवश हो गये ,उस समय जनता के मध्य पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास जगा था। बताया जा रहा है कि इस अवधि में सट्टा कारोबारी संबंधित विभाग के अधिकारियों के संपर्क में भी रहा , लेकिन कानूनी संख्तता के चलते उनकी एक दाल नहीं गली। वहीं अब देखा जा रहा है कि सत्ता परिवर्तन के पश्चात प्रशासन भी इस मामले पर गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं। पुलिस प्रशासन की उदासीनता के चलते सट्टा का कारोबार लोगों के भविष्य को ग्रास बनाने में उतारू है , फिर भी जवाबदार विभाग मौन साधे हुए हैं । तिल्दा-नेवरा नगर में सट्टा के कारोबार से जहां कुछ लोग मालामाल हो रहे हैं,वहीं इस कारोबार के झांसे में आने वाले लोग अपनी गाढ़ी कमाई को लुटाकर अपने परिवार के साथ अन्याय कर रहे है। तिल्दा-नेवरा नगर के सासाहोली , तिल्दा केंप ,स्टेशन‌ चौक ,नेवरा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पनप रही सट्टा के कारोबार का दोषी कौन है ? सट्टा खेलने व खिलाने वाले या फिर इस अवैध ब्यवसाय को संरक्षण देने वाले जवाबदार शासन‌ प्रशासन में बैठ लोग हैं । यहां पर बता देवे कि सट्टा के संचालित कारोबार के चलते ओवरब्रिज के नीचे सासाहोली से लेकर रेलवे पावर हाऊस तक सट्टा के शौकीनों का रेला लगा रहता है। फिर भी प्रशासन के जवाबदार इस ओर झांकना उचित नहीं समझा रहे हैं ‌आखिरकार ऐसी कौन सी ताकत की दबाव है कि संबंधित पुलिस विभाग भी इन पर कार्यवाही करने से कतरा रहे हैं । इस मामले पर एएसपी ग्रामीण कीर्तन राठौर ने कहा कि सट्टा जैसे सामाजिक बुराई को क्षेत्र में पनपने नहीं दिया जावेगा ।अब देखना यह है कि पुलिस अधिकारी का जनता को दिया गया भरोसा की जीत होती है ,या फिर सट्टा कारोबारीयो का प्रभाव रंग लाता है।
संचालित सट्टा कारोबार को लेकर एसएसपी का कहना है कि क्षेत्रीय थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि ,मामले का निरीक्षण कर तत्काल कार्रवाई करें।
कीर्तन राठौर
एएसपी ग्रामीण

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *