‘शक्तिमान’ फेम एक्टर मुकेश खन्ना 65 साल के हो गए हैं, लेकिन अब तक उन्होंने शादी नहीं किया है. अपने बेबाक बयानों को लेकर मुकेश खन्ना अक्सर चर्चा में रहते हैं. हाल ही में अब एक्टर ने शादी को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में एक्टर ने आजतक शादी क्यों नहीं की इस बात का खुलासा किया है.
बता दें कि सोशल मीडिया पर मुकेश खन्ना का ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ”क्या एक भीष्म प्रतिज्ञा किसी की शादी रोक सकती है? लोग सोचते हैं कि मेरे साथ ऐसा हुआ है. मैं ऐसा नहीं सोचता. मैं मानता हूं शादी दो आत्माओं का मिलन है. शायद वो आत्मा मुझे अभी तक नहीं मिली, शायद मिले. लोग ये भी मानते हैं जितनी अधिक गर्ल फ्रेंड्स आपकी उतने ज़्यादा आप मर्द. मैं ऐसा नहीं मानता. लोग ये भी मानते हैं कि पत्नी को पतिव्रता होना चाहिए. मैं ये मानता हूं पति को भी पतिव्रता होना चाहिए
बता दें कि मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) कई सालों से पर्दे से दूर हैं. लेकिन आज भी लोग उन्हें ‘शक्तिमान’ के लिए काफी याद करते हैं. फिल्म और टीवी सीरियल्स में एक्टर ने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में एक अमिट छाप छोड़ी है. आखिरी बार मुकेश खन्ना को साल 2016 में ‘वारिस’ सीरियल में देखा गया था.
एक्टिंग से दूर रहने के बाद भी वो चर्चा में बने रहते हैं. मुकेश खन्ना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर हर मुद्दे पर अपनी राय देते नजर आते हैं. कुछ समय पहले खबर थी कि ‘शक्तिमान’ का सिक्वल बनने वाला है. जिसमें एक्टर रणवीर सिंह शक्तिमान के रोल में नजर आएंगे. इस बात पर भी एक्टर ने अपनी नाराजगी जाहिर किया था.