बचेली मार्केट निवासी कृष्णा की मृत्यु पे परिजन नहीं आने पे फिरोज नवाब और साथियों ने किया विधिवत अंतिम संस्कार

लौह नगरी बचेली में रहने वाले कृष्णा बंजारा नामक युवक मुख्य मार्ग के चाय दुकान में काम करके अपना जीवन यापन करता था और ट्रक हेल्परी का कार्य भी किया करता था और इसका बेहद ज्यादा तबियत खराब होने पे 17 फरवरी को समाजसेवी फिरोज नवाब और साथियों ने इसे अपोलो हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती किया था और इलाज के दौरान में ही कोमा में जाने पर सीरियस मामला ही था अपोलो के डॉक्टर्स और स्टॉफ ने बहुत कोशिश किया परन्तु होनी के आगे कुछ नहीं कर सके और 3 मार्च को कृष्णा बंजारा ने आखिरी सांस लिया जैसा कि ज्ञात हुआ है कि इसके माता पिता गामावड़ा की रहने वाली थे और दोनों का मृत्यु हो चुका था और इसके दूर के परिजन आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में रहकर अपना जीविकापार्जन कर रहे है और वे अंतिम संस्कार में आने में असमर्थता जाहिर किया और इसके बाद बचेली थाना प्रभारी मधुनाथ ध्रुव ने उन्हें सलाह दिया कि आप ई मेल के जरिए अपने परिजन की अंतिम संस्कार करने की अनुमति दे फिर उनके कृष्णा के परिजन जिसका नाम निराकार बंजारा है जो उसके बड़े पिताजी का लड़का है उनकी अनुमति के बाद समाजसेवी फिरोज नवाब के साथ धनंजय गुप्ता उर्फ छोटू,थॉमस डेनियल,चंद्रशेखर रेड्डी,पवन कुमार,चप्पू सभी ने मिलकर कृष्णा का विधिवत अंतिम संस्कार किया बचेली नगर पालिका का विशेष सहयोग मिला और उन्होंने जेसीबी भेजकर गढ्ढा खोदने पे मदद किया और कृष्णा के अंतिम संस्कार के लिए बचेली थाना प्रभारी मधुनाथ ध्रुव जी के साथ पुलिस विभाग की पूरी टीम बेहद तत्परता के साथ कार्य को पूर्ण किया.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *