रायगढ़। सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। बाइक सवार प्लांट से काम कर वापस अपने घर जा रहा था। तभी अमलीडीह पेट्रोल पंप के पास हादसा हुआ। घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ का रहने वाला किशोर राठिया 32 साल पूंजीपथरा स्थित सिंघल प्लांट में वेल्डर का काम करता था। सोमवार की सुबह किशोर राठिया अपनी बाइक से प्लांट में काम करने के लिए पहुंचा।
काम करने के बाद देर शाम वह वापस अपने घर जा रहा था। तभी अमलीडीह पेट्रोल पंप के पास मेन रोड पर पहुंचने पर सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकप कैम्पर वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसे जबरदस्त ठोकर मार दिया। इससे किशोर अपनी बाइक से गिर गया और उसके चेहरे, सिर व शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोट पहुंची। जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई।