शिवरीनारायण — जांजगीर चाम्पा जिले का शिवरीनारायण प्रमुख व्यवसायिक केन्द्र है यहां बड़े बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठाने होने के साथ ही साथ कुछ लघु उघोग और फैक्टरियां भी संचालित है। शासन ने व्यावसायिक स्थलों पर काम करने वाले कामगारों एवं मजदूरों के हित एवं उन्हे सप्ताह में एक दिन अवकाश देने के उद्देश्य से शिवरीनारायण में गुमाश्ता एक्ट लागू किया गया है जिसके तहत सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार दुकाने बंद रखना है इस हेतु शिवरीनारायण नगर पंचायत के मुख्य नगरपालिका अधिकारी संध्या वर्मा ने 16 दिसम्बर को ध्वनि विस्तार यंत्र के माध्यम से नगर में सूचना प्रसारित कर गुमाश्ता एक्ट के तहत सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को दुकानें बंद रखने व्यापारियों को सूचना दी थी।
 
इस सूचना के चलते आज मंगलवार के दिन कुछ दुकानदार अपनी दुकान बंद रख कर गुमाश्ता एक्ट का समर्थन किया और कई दुकानदार (बड़े व्यापारी) मुख्य नगरपालिका अधिकारी के आदेश का अव्हेलना करते हुए सुबह से ही दुकान खोल दिया लोगों को ऐसी उम्मिद थी कि जो व्यापारी गुमाश्ता एक्ट का पालन नही करेगा उसके विरूध्द प्रशासन कार्यवाही करेगी लेकिन जब प्रशासन व्दारा गुमाश्ता एक्ट का विरोध कर दुकान खोलने वाले व्यापारियों के विरूध्द कोई कार्यवाही नही किया गया तब जो व्यापारी अपनी दुकानें गुमाश्ता एक्ट के समर्थन में बंद रखे थे वे भी अपनी अपनी दुकानें खोल लिये। प्रशासन की लचर स्थिति और उदासिन रवैया के कारण शिवरीनारायण में गूमाश्ता एक्ट का पालन नही हो रहा है। नगर में सप्ताहिक बंद का दबे स्वर विरोध हो रहा है इस मंगलवार को नगर के कुछ बड़े कपड़ा , इलेक्ट्रानिक्स सायकल , बर्तन , छड़ सिमेंट हाॅटल आदि के दुकान संचालक अपनी दुकाने खुली रखकर नगर में लागू गुमाश्ता एक्ट का विरोध किया है और प्रशासन इनके सामने बौने नजर आ रहे हैं।
वर्जन — मुख्य नगरपालिका अधिकारी से मोबाईल से संपर्क करने पर वह काल रिसिव नही किया।