छत्तीसगढ़ में मौसम का हाल, 20 फरवरी के बाद तापमान में होगी वृद्धि

रायपुर। उत्तर से आ रही ठंडी और शुष्क हवा से छत्तीसगढ़ का पारा लगातार गिर रहा है. छत्तीसगढ़ के पहाड़ी क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जशपुर में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री पहुंच गया है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, प्रदेश में 15 तारीख तक ठंड रहेगी. रायपुर में न्यूनतम तापमन 13.4 डिग्री, बिलासपुर में 12.4, पेंड्रारोड में 9, अंबिकापुर में 8.7, जगदलपुर में 11.7, दुर्ग में 9.4 और राजनांदगांव में 12 डिग्री दर्ज किया गया है.

जशपुर, मैनपाट समेत छत्तीसगढ़ के पहाड़ी क्षेत्रों में घास और पत्तियों में ओस जमने लगी है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, प्रदेश में 15 तारीख तक ठंड रहेगी. सरगुजा संभाग के जिलों में हल्का कोहरा रहने की संभावना है. हवा की दिशा पश्चिमी होने पर गर्म हवा पहुंचने से तापमान में वृद्धि होती है. आमतौर पर प्रदेश में 15 से 20 फरवरी के बाद तापमान में वृद्धि होने लगती है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि प्रदेश में अभी उत्तर से ठंडी हवा आ रही है इसलिए राज्य में अच्छी ठंड महसूस की जा रही है.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *