आज फिर दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में बारिश देखने को मिली है। जिसमें मौसम सुहावना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली। सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं। वहीं, इससे पहले मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में मूसलाधार बारिश देखने को मिली थी।
मंगलवार को सीपी में भीषण जाम लगा रहा। ऐसे में लोगों को चंद मिनट की दूरी के लिए कई घंटे लग गए। यही नहीं, भारी बारिश के चलते कर्तव्यपथ और इंडिया गेट के आस-पास सब सूना दिखा। दूर तक कोई भी व्यक्ति नजर नहीं आया। दिल्ली में मौसम का बदलाव और तेज बारिश का असर कई उड़ान सेवाओं पर भी पड़ा। इसे देखते हुए इंडिगो, स्पाइसजेट और एयर इंडिया जैसी बड़ी एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए यात्रा सलाह जारी की। दिल्ली के पंचकुइयां रोड, मोती बाग, आईटीओ, मुखर्जी नगर और पुल प्रह्लादपुर सहित कई जगहों पर जलभराव देखने को मिला। आईटीओ, धौला कुआं, नारायणा, पटेल नगर, विजय चौक, जंगपुरा, आरके पुरम, लाजपत नगर, तालकटोरा रोड, रफी मार्ग और रोहिणी जैसे इलाकों में भारी बारिश हुई।