ब्लू बिकिनी पहन मौनी रॉय ने बीच समंदर में दिए कातिलाना पोज

छोटे पर्दे की ‘नागिन’ मॉनी रॉन अपने वीकेंड और खुशनुमा बना रही हैं। बॉलीवुड में अपने ग्लैमर्स अंदाज से लोगों के होश उड़ाने वाली ये एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। फैंस उनकी तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। मौनी ने हाल ही में अपने फैंस को अपनी बोल्ड तस्वीरों से मदहोश कर दिया।
ब्लू बिकिनी पहन समंदर में लगाई आग
मौनी रॉय ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। समंदर के बीच ब्लू बिकिनी में मौनी ने एक साथ कई बोल्ड पोज दिए हैं। इस हॉट टू-पीस में एक्ट्रेस की परफेक्ट बिकिनी बॉडी फ्लॉन्ट हो रही है। मॉनी ने फोटो के साथ कैप्शन में राल्फ वाल्डो इमर्सन का कोट लिखा, ‘ लिव इन द सनशाइन, स्विम द सी, ड्रिंक द वाइल्ड एयर’।

फैंस ने की थी शर्मनाक हरकत
वैसे मौनी अक्सर अपनी हॉट पिक्स से फैंस को हैरान कर देती हैं। हालांकि कुछ दिनों पहले ही मौनी के साथ एक फैन ने बेहद शर्मनाक हरकत की थी। सोशस मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, यह वीडियो जूहू स्‍थ‍ित एक डबिंग स्‍टूडियो के बाहर का था। आप देख सकते हैं कि मौनी को फैंस ने घेर रखा है। सब उनके साथ सेल्‍फी ले रहे हैं। तभी अचानक एक फैन ने जाने-अनजाने मौनी को टच किया। मौनी इससे असहज हो गईं। वह हैरान हो गईं, डर गईं और उनके मुंह से निकला, ‘अरे….’ हालांकि, इसके फौरन बाद मौनी वहां से स्‍टूडियो के अंदर चली गईं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *