लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन को लेकर एक बड़ा मामला सामने आया है. आरोप है कि केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे ने गाड़ी से प्रदर्शन कर रहे किसानों को कुचल दिया, जिससे तीन किसानों की जान चली गई. भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है.
भाकियू ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि, ‘लखीमपुर खीरी में आंदोलन कर रहे किसानों को गृह राज्य मंत्री टेनी के बेटे ने गाड़ी से रौंदा 3 किसानों की मौत. तेजेंद्र सिंह विर्क के भी घायल होने की सूचना है. राकेश टिकैत गाजीपुर से निकल रहे हैं.’ बताया जा रहा है कि किसानों ने उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य और केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी का हेलीकॉप्टर लैंड होने से पहले हेलीपैड पर कब्जा कर लिया था. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस घटना को लेकर कहा है कि किसानों के इस बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे. राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘जो इस अमानवीय नरसंहार को देखकर भी चुप है, वो पहले ही मर चुका है. लेकिन हम इस बलिदान को बेकार नहीं होने देंगे- किसान सत्याग्रह ज़िंदाबाद.’
वहीं समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर ट्वीट किया है कि, ‘कृषि कानूनों का शांतिपूर्ण विरोध कर रहे किसानों को भाजपा सरकार के गृह राज्यमंत्री के पुत्र द्वारा, गाड़ी से रौंदना घोर अमानवीय और क्रूर कृत्य है. यूपी दंभी भाजपाइयों का ज़ुल्म अब और नहीं सहेगा.