झमाझम बारिश से शहर की सड़कों पर जलभराव हो गया। जिससे लोगों को आने जाने दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मौसम सुहावना होने से उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली। बुधवार की सुबह 10 बजे से बारिश सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हुए थे। अचानक मौसम बदल गया।
थोड़ी देर बाद बारिश शुरू हो गई। एक घंटे तक लगातार बारिश होने पर शहर की सड़कें जलमग्न हो गईं। कचहरी रोड, शाहबाद गेट, बरेली गेट, शिवि टाकीज, हाथीखाना, ज्वालानगर की गड्ढा कॉलोनी, रफत कॉलोनी,नालापार, बिलासपुर गेट, चाह खजान खां की सड़कों पर जलभराव हो गया।