वॉकथॉन-2025 : रायपुर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने की मुहिम, हजारों की संख्या में पैदल चले लोग

रायपुर| राष्ट्रीय समाचार पत्र पायनियर, श्रीबालाजी गू्रप ऑफ हॉस्पिटल्स एवं कॉलेजेस और नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा शनिवार को रायपुर में लोगों को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने की मुहिम को लेकर ‘वॉकथॉन-2025’ का आयोजन किया गया। इस आयोजन के माध्यम से आम जनता को स्वच्छता और स्वस्थ जीवन का संदेश दिया गया। आयोजन में रायपुरियंस ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस ‘वॉकथॉन में तकरीबन 2000 लोगों ने भाग लिया। तेलीबांधा तालाब, मरीन ड्राइव से लेकर भगत सिंह चौक तक विशाल जन समूह ने पैदल चलकर रायपुर को स्वस्छ और स्वस्थ बनाने का संकल्प लिया। आयोजन को सफल बनाने में प्रमुख रूप से नगर पालिक निगम रायपुर, छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (क्रेडा), जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड, श्रीबालाजी मेडिकल फांउडेशन, पापुलर पेंट, सीजीएसएसीएस, कास फांउडेशन का विशेष योगदान रहा। वहीं इस आयोजन में इलेक्ट्रानिक मीडिया पार्टनर के रूप में साधना न्यूज एमपी-सीजी, रेडियो पार्टनर माय एफएम 94.3 तथा डिजिटल मीडिया पार्टनर द थिंक मीडिया डॉटकाम और टीआरपी न्यूज का योगदान रहा।

कार्यक्रम में आमंत्रित अति विशिष्ट अतिथि उपमुख्यमंत्री अरूण साव को स्मृति चिंह भेंट किया गया। इस अवसर पर पायनियर के वाणिज्य प्रबंधक सुमिल जैन, रिजनल मैनेजर गुणवंत साहू, मनोज दुबे, प्रसार प्रबंधक नरोत्तम तोमर उपस्थित रहे।

आयोजन में आमंत्रित मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को राष्ट्रीय समाचार पत्र पायनियर के संपादक ए एन द्विवेदी ने उनके निवास में मुलाकात कर स्मृति चिंह भेंट किए। इस अवसर पर डॉ. रमन सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय समाचार पत्र पायनियर और श्रीबालाजी ग्रुप द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम कई मायनों में खास है। उन्होंने कहा हर इंसान के लिए सबसे प्राथमिकता उनका स्वस्थ जीवन है। शरीर स्वस्थ है तो सब ठीक है और स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता भी अत्यंत आवश्यक है। डॉ. रमन सिंह ने कहा माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा पूरे देश में स्वच्छता के लिए लगातार प्रेरित किया जा रहा है। यह अभियान अब जन-जन तक पहुंच रहा है। लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हो इसके लिए हम सबको अपनी सहभागिता निभानी चाहिए, छोटी सी सही लेकिन अपनी भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने कहा वॉकाथॉन-२०२५ के माध्यम से स्वच्छता और स्वास्थ दोनों का संदेश दिया गया, निश्चित ही यह सराहनीय पहल है। ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए जिससे आमजन के बीच भी स्वच्छता और स्वस्थ रहने का संदेश ज्यादा से ज्यादा पहुंच सके।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *