वोटर वेरिफिकेशन का आदेश सभी राज्यों को भी

रायपुर/दिल्ली। चुनाव आयोग ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर बड़ा फैसला लिया है. आयोग ने फैसला लिया है कि बिहार की तर्ज पर अब देशभर में SIR की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.आयोग ने फैसला लिया है कि पूरे देश में एसआईआर शुरू किया जाएगा ताकि मतदाता सूचियों की निष्पक्षता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के अपने संवैधानिक दायित्व का निर्वहन कर सकें. बता दें कि बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है.

राज्य के निर्वाचन अधिकारियों के अनुसार अब तक 99 फीसदी मतदाताओं को इस प्रक्रिया के तहत कवर किया जा चुका है, जबकि प्रारूप मतदाता सूची तैयार करने का काम तेजी से जारी है. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार एक सितंबर तक कोई भी निर्वाचक या राजनीतिक दल मतदाता सूची से नाम हटने या ग़लत नाम जुड़ने पर दावा या आपत्ति दर्ज करा सकता है.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *