29 जनवरी को मंच की 11वीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष रवि अग्रवाल के कार्यों के बारे में हुई चर्चा
सक्ती-अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व राष्ट्रीय पदाधिकारीयो द्वारा 29 जनवरी को मंच परिक्रमा के तहत वर्चुअल रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस दौरान 11वीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष रवि अग्रवाल दिल्ली के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न कार्यों को लेकर जहां तत्कालीन कार्यकाल के राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं सदस्यों ने अपने सुझाव एवं विचार देते हुए रवि अग्रवाल के कार्यकाल को एक अविस्मरणीय एवं बेहतर बताया तो वही उनके कार्यकाल में युवा भवन तथा अनेकों जन हितार्थ कार्यक्रमों की भी श्रृंखला प्रारंभ होने की बात कही
इस दौरान कार्यक्रम का मंच संचालन अनुराधा खेतान एवं मुकेश खेतान कोलकाता ने करते हुए मंच परिक्रमा के विषय पर प्रकाश डाला साथ ही अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद शाह कोलकाता ने भी 11 वीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी/ सदस्यों से उनके सुझाव एवं उनके अनुभव साझा करने आग्रह किया तथा इस दौरान पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि अग्रवाल ने कहा कि उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में कार्य करते हुए जहां जीवन में एक अच्छा काम करने का अनुभव मिला,तो वही उनकी टीम के सभी सदस्यों ने पूरी निष्ठा एवं सजगता के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए 11वीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी को एक मजबूत कार्यकारिणी के रूप में पहचान बनाने की बात कही
वही रवि अग्रवाल के कार्यकाल में युवा भवन की नीव डाले जाने को भी सभी सदस्यों ने एक ऐतिहासिक कदम बताया तथा अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व राष्ट्रीय पदाधिकारियों तथा राष्ट्रीय अध्यक्षों के कार्यकाल का वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से मंच परिक्रमा का आयोजन कर वेबीनार विगत वर्षों से किया जा रहा है, जिसमें तत्कालीन कार्यकाल के सभी पदाधिकारी/ सदस्यों को वर्चुअल रूप से जोड़कर उनके अनुभव एवं सुझाव साझा किए जाते हैं
तथा इस कार्य में अनुराधा खेतान एवं मुकेश खेतान कोलकाता विशेष रूप से जुटे हुए हैं