अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ द्वारा किया जाएगा इंद्रधनुष महोत्सव का वर्चुअल आयोजन

अध्यक्ष राजकुमार मित्तल एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय संयोजक उषा केडिया के मार्गदर्शन में होगा कार्यक्रम, 2 अक्टूबर को होगा कार्यक्रम का आयोजन-

सक्ती-धर्म, संस्कृति ,शिक्षा, के द्वारा ही हम एक स्वस्थ समाज की परिकल्पना कर सकते है। इस बात को ध्यान में रखते हुए अन्तर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन (कोलकाता)केंद्रीय मुख्यालय द्वारा “इंद्रधनुष-महोत्सव” का आयोजन होने जा रहा है, उक्तआशय की जानकारी देते हुए अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय संयोजक  उषा केडिया मैसूर कर्नाटक ने बताया कि इंद्रधनुष महोत्सव के वर्चुअल आयोजन में हर प्रांत-जिला-शहर की इकाइयों को निम्नांकित में से किसी एक विषय का चयन कर उसे नाटक के रूप में प्रस्तुत करना होगा। अंत में जो भी प्रान्त जिला शहर विजयी होंगा,उसे केंद्रीय मुख्यालय की तरफ़ से नगद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा और जो रकम पुरस्कार स्वरूप प्राप्त होगी उस पर प्रांत/ जिला/ शहर का अधिकार होगा कि वह प्रत्याशियों को इस नगद रकम स्वयं के विवेक से वितरित कर सके, जिसमें केंद्रीय मुख्यालय का कोई हस्तक्षेप नही होगा, राष्ट्रीय संयोजक उषा केडिया ने बताया कि इंद्रधनुष महोत्सव के वर्चुअल आयोजन दिशा निर्देश(नियम और शर्तें)-प्रोग्राम वर्चुअल होगा- जिसमें प्रांत, जिला, शहर को 10मिनट का समय दिया जायेगा,जो भी इकाई भाग लेगी उसे चयनित विषय पर एक 10 मिनट का वीडियो बना कर कार्यक्रम के पहले संस्था द्वारा दिये गए आईडी लिंक पर भेजना होगा,10 मिनट में ही उस इकाई का कोई एक सदस्य प्रतिवेदन भी देगा,परिधान (dress up), प्रदर्शन (performance), पृष्ठभूमि (back ground) के आधार पर जजों द्वारा तुरंत नम्बर दिए जाएँगे,आप इसमें डॉयलॉग्स के साथ गीत,नृत्य,संगीत या अन्य कोई ध्वनि का प्रयोग कर सकते है,जिस भी प्रांत /जिला/ शहर का स्कोर ज़्यादा होगा वह 1st,2nd, 3rd होगा,अगर कोई प्रांत /जिला/शहर टाई होता है तो उनका नगद पुरस्कार विभाजित हो कर वितरित( divide) किया जायेगा,आपको नीचे दी गयी थीम में से कोई एक का चुनाव कर अपने क्षेत्र से प्रस्तुति देनी है। प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार पर 11 वीडियो द्वारा थीम का चुनाव जो संस्था पहले आयेगी वो पहले करेगी,कार्यक्रम के विषय(Teams)–भगवान श्री गणेश जी की स्तुति बंदना के साथ कहानी,रास लीला- (कृष्ण- राधा संग,गोप-गोपियाँ),छत्तीसगढ़, अग्रवाल के 18 गोत्रों का अभिनय,माँ दुर्गा के नो रूपों का अभिनय,राजस्थानी लोग-गाथा,धरती बचाओ ( पेड़ लगाओ),पानी बचाओ,प्रदूषण हटाओ (तीनो अनिवार्य),कोरोना काल में संघर्ष, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,बेटी हमारी शान,रक्त दान/ नेत्र दान/अंग दान( कोई एक),अन्य कोई (कार्यक्रम राष्ट्रीय संयोजक उषा केडिया से आपसी विचार विमर्श कर),यह कार्यक्रम 02 अक्टूबर 2021 दिन- शनिवार शाम 4 बजे से प्रारंभ होगा मीटिंग आईडी बाद में प्रेषित की जायेगी, उषा केडिया ने बताया कि कार्यक्रम में विजई रहने वाले प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार- 11000/-,द्वितीय पुरस्कार-7100/-,तृतीय पुरस्कार- 5100/-,सांत्वना पुरस्कार-1100/-सभी संस्था एवं विजयी प्रताशियो को ई-प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा, उपरोक्त कार्यक्रम के संबंध में अधिक जानकारी राजकुमार मित्तल (अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष), उषा केडिया( राष्ट्रीय संयोजक सांस्कृतिक कार्यक्रम)अन्तर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन केंद्रीय मुख्यालय कोलकाता,मोबाइल नम्बर- 9449803478 पर संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *