बिलासपुर तक चलने वाले ट्रैन के विस्तारीकरण की विंध्यवासियो ने की मांग

रायपुर। रीवा से बिलासपुर तक चल रही ट्रेन को रीवा से दुर्ग तक विस्तारीकरण को लेकर विंध्यवासी कई वर्षों से इसकी मांग कर रहे हैं वही इस ट्रेन के न चलने से विंध्य के लाखों यात्री को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। विंध्य के लोगों ने रीवा से दुर्ग तक ट्रेन चलाने की कई वर्षों से बड़े-बड़े नेताओं को ज्ञापन दे चुके हैं। सिर्फ तारीख पर तारीख मिल रही है जिससे विंध्य के लोगों ने बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। तिवारी ने कहा कि इसी के संबंध में उरकुरा में शाम 5:00 बजे रविवार दिनांक 15/6/25 बैठक रखी गई है जिसमें विंध्यवासी विंध्य एकता संगठन के पदाधिकारी, पूर्व पदाधिकारी, महिला प्रकोष्ठ, विधि प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ, पिछड़ा प्रकोष्ठ, परिवहन प्रकोष्ठ को सूचित किया गया है। वहीं उन्होंने कहा कि कई सालों से ट्रेन विस्तारीकरण के संबंध आवेदन राज्यसभा सांसद, विधानसभा अध्यक्ष, छ:ग मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ डीआरएम रायपुर ,सांसद रायपुर को कई बार आवेदन दिया जा चुका परंतु अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है इसलिए अपने हक की लड़ाई के लिए अपने अधिकार के लिए एकत्रित होकर घेराव प्रदर्शन कर अपनी मांग रखेंगे। जिसमें विंध्य के लाखों लोग अपने हक के लिए आंदोलन कर रायपुर सांसद एवं डीआरएम को घेरने की चेतावनी दी है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *