परिवर्तन का टीका’ की शुरुआत की-
– अगले छह महीने में ट्रांसजेंडर समुदाय का पूरी तरह टीकाकरण करने के उद्देश्य से, विल्लू पूनावाला चैरिटेबल फाउंडेशन और किन्नर सर्विसेज देश भर में मुफ्त टीकाकरण अभियान चलाने के लिए एक साथ आए हैं।
– पहल के हिस्से के रूप में, किन्नर अपोलो हॉस्पिटल्स के 200 केंद्रों पर टीकाकरण शिविर आयोजित करेगा
– ट्रांसजेंडर कम्युननिटीज और व्यक्तियों के साथ काम करने वाले एनजीओज अपने क्षेत्र में स्थानीय स्तर पर टीकाकरण शिविर आयोजित करने के लिए अब खुद को ‘किन्नर’ के साथ लिस्ट कर सकते हैं।
रायपुर : सभी तक आसान और किफायती टीकाकरण की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए, विल्लू पूनावाला चैरिटेबल फाउंडेशन और एक सामाजिक संस्था किन्नर सर्विसेज ने देश भर में ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए मुफ्त टीकाकरण करने की पहल ‘परिवर्तन की टीका’ की घोषणा की। इस पहल का उद्देश्य अगले छह महीने में ट्रांसजेंडर समुदाय के सभी सदस्यों का पूरी तरह से टीकाकरण करना है। .
‘किन्नर’, अपोलो हॉस्पिटल्स के 200 केंद्रों पर शिविर आयोजित करेगा। गैर सरकारी संगठनों और साथ ही कोई व्यक्ति अपने इलाके में टीकाकरण शिविर लगाने के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। जागरूकता बढ़ाना और कोविड-19 के खिलाफ समुदाय को सशक्त बनाना भी इस पहल का उद्देश्य है।
पहल को लेकर अपने विचार रखते हुए विल्लू पूनावाला चैरिटेबल फाउंडेशन के सीईओ, मि. जसविंदर नारंग ने कहा, “ देश में ट्रांसजेंडर समुदाय को समान अवसर मुहैया कराने के लिए लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी और किन्नर सर्विसेज के साथ जुड़कर हमें खुशी हो रही है। इस महामारी से बाहर निकलने का एकमात्र तरीका यह सुनिश्चित करना है कि हम में से हर किसी का टीकाकरण और उसको ईम्यूनाइज किया गया है। यह पहल टीकाकरण को सुलभ और सस्ता बनाने की दिशा में एक कदम है। साथ ही यह सभी के लिए समावेशी स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के हमारे मकसद को सशक्त करती है।”