किरंदुल। एनएमडीसी लिमिटेड बीआईओएम किरन्दुल कॉम्प्लेक्स द्वारा दिनांक 27 अक्टूबर से 02 नवम्बर 2025 तक सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी विषय के अंतर्गत सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 मनाया जा रहा हैं।जिसके तहत सोमवार एनएमडीसी प्रशासनिक भवन के प्रागंण में अधिशासी निदेशक रवीन्द्र नारायण द्वारा एवं अन्य कार्यस्थल पर संबंधित विभागाध्यक्षों द्वारा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा दिलाते हुए सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ किया गया।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान एनएमडीसी सीआईएसएफ के अधिकारियों एवं कर्मचारियों,गृहणियों तथा स्कूल एवं कालेज के छात्र-छात्राओं के लिए चित्रकला, ₹निबंध, नारा एवं सवाल प्रतियोगिताएं आयोजित किए जाऍंगे।सतर्कता अधिकारी ने सभी से अनुराध किया कि वे उनके लिए आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाऍं।