रायपुर। विस अध्यक्ष रमन सिंह ने योग किया। पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा, स्वस्थ तन-मन, प्रसन्न जीवन, योग है आधार…योग हमारे सांस्कृतिक इतिहास की वो धरोहर है, जिससे हमारे पूर्वजों ने युगों-युगों तक अपने स्वास्थ्य में नव ऊर्जा और जीवन में नवीन उमंग प्राप्त की है।
आज #InternationalYogaDay के अवसर पर प्रकृति के बीच योग अभ्यास किया, प्रधानमंत्री मोदी ने हमारे पारंपरिक योग को वैश्विक अभियान बनाकर सिर्फ़ भारत ही नहीं बल्कि स्मस्त मानवसमाज को योग के प्रति प्रेरित करने का कार्य किया है।
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ में भी योग दिवस मनाया जा रहा है। रायपुर के कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांग रीमा साहू ने बैसाखी के सहारे खड़े होकर योग किया। रीमा माना इलाके में रहती हैं और सिलाई कढ़ाई का काम करती हैं। यहां बुजुर्ग महिला के साथ मुस्लिम, ईसाई समाज की महिलाओं ने भी आसन लगाए। वहीं सीएम साय ने जशपुर में, डिप्टी सीएम साव मुंगेली और रायगढ़ में मंत्री ओपी चौधरी ने योग किया। राज्य के मंत्री, सांसद, विधायक भी अलग-अलग जिलों में योग कर रहे हैं। जिला मुख्यालयों से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक ’’योग संगम-हरित योग’’ थीम पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।