प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का VIDEO, जंगल सफारी का उठाया लुत्‍फ, शेरों की तस्वीरें खीचीं

अहमदाबाद: गुजरात के गिर नेशनल पार्क पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (3 मार्च) को अलग अंदाज में दिखे. लॉयन सफारी करते समय पीएम मोदी हाथ में कैमरा लिए हुए थे और एक के बाद एक शेरों के फोटो क्लिक कर रहे थे. पीएम मोदी सफारी के लिए एक खुली जीप में सवार थे.
दरअसल, पीएम मोदी गुजरात के सासन गिर में ‘विश्व वन्यजीव दिवस’ के दौरान पहुंचे. उन्होंने गिर नेशनल पार्क की लॉयन सफारी की. प्रधानमंत्री बनने के बाद सासन और लॉयन सफारी का यह पीएम मोदी का पहला कार्यक्रम है.
बता दें कि गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने सासन को विश्व के बड़े पर्यटन स्थलों के रूप में जगह दिलाई. सफारी के बाद वह सासन के सिंह सदन में वन्य जीव बोर्ड की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें कुल 47 सदस्य हैं. इनमें सेना प्रमुख, विभिन्न राज्यों के सदस्य, एनजीओ, वन सचिव आदि शामिल हैं. इसके बाद वह दोपहर 12 बजे सोमनाथ मंदिर पहुंचेंगे. वहां पर दर्शन करने के बाद पीएम मोदी राजकोट से दोपहर 3 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
दरअसल, एशियाई शेरों के एकमात्र घर सासन गिर के विकास के लिए गुजरात के सीएम रहते हुए पीएम मोदी ने बड़े फैसले लिए थे, जिसकी वजह से आज देश-विदेश से लाखों पर्यटक सासन गिर में शेर देखने आते हैं. वर्तमान में गुजरात के 9 जिलों के 53 तालुकाओं में लगभग 30,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में शेरों की आबादी है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के सासन गिर में रहने वाले एशियाई शेरों के संरक्षण और गिर क्षेत्र के समग्र विकास के लिए कई प्रयास किए. उन्होंने स्वयं 2007 में गिर वन क्षेत्र का दौरा किया था और वहां की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की थी. इसके बाद उन्होंने गिर क्षेत्र के समग्र विकास, शेरों के संरक्षण और गिर के वन्य जीवन के संरक्षण के लिए कठोर प्रयास किए.
शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *