एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म ‘छावा’ (Chhaava) रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है. दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलने से ये फिल्म छप्परफाड़ कमाई कर रही है. ‘छावा’ (Chhaava) ने कई फिल्मों के रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है. रिलीज के चौथे दिन फिल्म ने अपनी लागत को भी वसूल लिया है. इसके साथ ही 5 फिल्मों के रिकॉर्ड भी मिट्टी में मिला दिया है.
‘छावा’ ने रिलीज के चौथे दिन कितना किया कलेक्शन
बता दें कि विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म ‘छावा’ (Chhaava) बॉक्स ऑफिस पर बुलेट ट्रेन से भी तेज रफ्तार से दौड़ रही है. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 31 करोड़ से खाता खोला था. दूसरे दिन फिल्म ने 37 करोड़ कमाए. तीसरे दिन ‘छावा’ की कमाई 48.5 करोड़ रही और सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘छावा’ (Chhaava) ने रिलीज के चौथे दिन यानी पहले मंडे को 24 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ ‘छावा’ का चार दिनों का कुल कलेक्शन 140.50 करोड़ रुपए हो गया है.
‘छावा’ (Chhaava) ने रिलीज के चार दिनों में 140 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर अपनी 130 करोड़ की लागत से ज्यादा वसूल कर लिया है. वहीं अब इसने पहले मंडे को 5 फिल्मों को भी धूल चटा दी है.