भाटापारा। शहर की सब्जी मंडी में देर रात लगी भीषण आग से हड़कंप मच गया। आग इतनी भयावह थी कि कुछ ही देर में मंडी परिसर में बने कई ऑफिस, शेड और उनमें रखे सैकड़ों सब्जी कैरेट धू-धू कर जल उठे। मौके पर नगर पालिका की फायर ब्रिगेड और अंबुजा प्लांट की फायर यूनिट ने पहुंचकर आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए लेकिन लगातार बढ़ती लपटों के आगे दमकल कर्मियों को काफ़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।
जानकारी के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी बताई जा रही है। घटना में सब्जी मंडी अभिकर्ताओं के 2 से 3 ऑफिस जलकर खाक हो गए, वहीं उनमें रखे एसी, फर्नीचर और सैकड़ों की संख्या में सब्जियों के कैरेट राख में तब्दील हो गए। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
आग लगने से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही नगर पालिका अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा, पुलिस प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। फिलहाल फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियाँ और पानी के टैंकर लगातार आग बुझाने का काम कर रहे हैं, लेकिन अब तक आग पूरी तरह से काबू में नहीं आ सकी है। प्रशासन ने आग पर जल्द नियंत्रण पाने की उम्मीद जताई है।