कोरबा। छत्तीसगढ़ में उत्तर भारत के मौसम परिवर्तन का व्यापक प्रभाव देखने को मिल रहा है। कोरबा जिले सहित कई क्षेत्रों में आंधी-तूफान के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई। भैंसमा क्षेत्र में बारिश और ओलावृष्टि से जनजीवन प्रभावित हुआ है। किसानों की सब्जी की फसलों को नुकसान पहुंचा है। इससे आने वाले समय में सब्जियों के दाम बढ़ने की आशंका है।
शुक्रवार दोपहर से मौसम में बदलाव शुरू हुआ। लेमरू, सुर्वे, बड़गाव, श्याग और चकामार इलाके में जोरदार बारिश के साथ ओले गिरे। देर रात तक आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली की गतिविधियां जारी रहीं। शनिवार सुबह तक कई इलाकों में हल्की बारिश होती रही। ग्रामीणों के मुताबिक, बाड़ियों में लगी सब्जियां और धान की फसल को नुकसान की आशंका है। मौसम के इस बदलाव से शहरी क्षेत्र भी अछूते नहीं रहे।