किरंदुल. मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) शाखा किरंदुल द्वारा प्रतिवर्ष 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती हर्षोल्लास के साथ श्रमिक सदन में मनाई जाती है। इस वर्ष आजादी के अमृत महोत्सव के तहत दोनों महापुरुषों की जयंती को भव्य रूप से मनाते हुए नगर की मातृशक्तियों और बच्चों के लिए विविध खेल प्रतियोगिताओं यथा बॉम इन द सिटी, सायकल रेस, मुहावरे को संकेत द्वारा बताना, चम्मच दौड़, बैलून फुलाना आदि रोचक खेलों का आयोजन एमएमडब्ल्यू यूनियन द्वारा स्थानीय फुटबॉल ग्राउंड में किया गया, जिसमें किरंदुल नगर परिवार के लोगों की भागीदारी एवं उपस्थिति बहुत ही सराहनीय एवं प्रशंसनीय रही और श्रम संघ के कर्मठ सम्मानीय साथियों ने बढ़-चढ़कर अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम को सफल बनाया। विजेताओं को 2 अक्टूबर को श्रमिक सदन में पुरस्कृत किया जाएगा।

उक्त अवसर पर मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन इंटक शाखा किरंदुल के अध्यक्ष विनोद कश्यप, सचिव ए के सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष चिन्नास्वामी, राकेश लाल, ओम कुमार साहू, नथेला राम, सुनील ठाकुर, त्रिलोक बांधे, लोहिदास, सौरभ पात्रे, जिया उल हसन, राजेन्द्र नागेश, तरुण साहू, बी एल तारम, पति राम बघेल, दिनेश साहू, रवीश तिवारी, मनीष गुप्ता, नागनाथ उपस्थित थे।