किरन्दुल-छत्तीसगढ़ राज्य शासन की पढ़ाई त्यौहार द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत 25 मई शनिवार को बच्चों के चहुमुखी विकास संभव हो पाएं इस उद्देश्य से संकुल केंद्र किरंदुल शहरी में बच्चों के लिए वाचन कौशल प्रतियोगिता लेखन कौशल प्रतियोगिता गणितीय कौशल प्रतियोगिता गीत हस्त पुस्तिका प्रतियोगिता का आगोजन प्राथमिक शालाओं के बच्चों के लिए शासकीय प्राथमिक शाला कोड़ेनार नंबर 1 किरंदुल में किया गया। कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य उमा ठाकुर,संकुल समन्वयक शंकर चौधरी एवं उच्च प्राथमिक स्कूल के प्रतिभागी बच्चों के साथ साथ संबंधित स्कूल के शिक्षकों की सहयोग और उपस्थिति रही। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के द्वारा चारों विद्यार्थियों में अलग-अलग बच्चों का चयन किया गया।