उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) इन दिनों किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में है। आपको बता दें कि उर्वशी रौतेला बीते कुछ समय से भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर चर्चा में थीं। जी हाँ और काफी हंगामा होने के बाद उर्वशी ने कहा था कि वे नहीं जानती थीं कि उन्हें भी आरपी (RP) कहा जाता है। जी हाँ और वह आरपी के तौर पर सिर्फ साउथ स्टार राम पोथिनेनी (Ram Pothineni) को जानती हैं। ऐसा उन्होंने खुलासा किया था। वहीं अब एक बार फिर उर्वशी रौतेला ऋषभ को लेकर चर्चा में आ गई हैं।
उर्वशी ने हाल ही इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसके बैकग्राउंड में ‘मेरा दिल ये पुकारे आ जा…’ गाना चल रहा है। इस वीफेव को लेकर उर्वशी रौतेला फिर सुर्ख़ियों में है। जी हाँ और कई यूजर्स हैं जो ऋषभ से इस गाने को और उर्वशी रौतेला को दोनों को कनेक्ट कर रहे हैं। उर्वशी रौतेला ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वे ब्राइट येलो लहंगे में नजर आ रही हैं।
आप देख सकते हैं वह पहाड़ियों के बीच खड़ी नजर आ रही हैं और नीचे की तरफ चीड़ के पेड़ नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में उर्वशी रौतेला कुछ उदास-सी दिख रही हैं और पीछे गाना चल रहा है, ‘मेरा दिल ये पुकारे आ जा…’। उर्वशी के इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा है- ‘Bhiga bhiga hai sama, aise mein hai tu kahaan’ इस कैप्शन के साथ ऐसा लग रहा है उर्वशी रौतेला बस रो देंगी। यह वीडियो बीते दिनों का है जब उर्वशी भाई की शादी में गई थीं।