फैशन सेंसेशन उर्फी हर दिन अपने किसी ना किसी लुक को लेकर छाई रहती हैं। ऐसे में भला क्रिसमस पर उर्फी कोई एक्सपेरिमेंट ना करें ऐसा कैसे हो सकता है। तो वहीं अब उर्फी ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है जिसने सोशल मीडिया यूजर्स को खुश कर दिया है।
उर्फी जावेद की इस तस्वीर की बात करें तो हसीना इस दौरान रेड ब्रालैट में बेहद सेक्सी अंदाज में दिखाई दे रही हैं। उर्फी जावेद की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर मिनटों में वायरल हो गई हैं और नेटिजंस इसपर जमकर कमेंटबाजी कर रहे हैं।
एक यूजर ने उन्हें हॉट संता कहा, दूसरे ने उन्हें लाल परी कहा। वहीं एक ने कहा की यही संता हमें चाहिए। जबकि एक यूजर ने उर्फी के लुक की तारीफ की है, उन्हे हॉट संता कहा, दूसरे ने उन्हें लाल परी कहा। वहीं एक ने कहा की यही संता हमें चाहिए। जबकि एक यूजर ने उर्फी के लुक की तारीफ की है, उन्हें गॉर्जियस कहा है। वहीं बहुत से ऐसे यूजर्स भी हैं जो उर्फी के यूजर्स भी हैं जो उर्फी के इस लुक का जमकर मजाक भी उड़ा रहें हैं। एक यूजर ने लिखा, “कपड़े पहने ले उर्फी नहीं को जीसस तेरी तबीयत सुधार देंगे।”