अपने अतरंगी फेशन सेंस के लिए हमेशा चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस उर्फी जावेद एक बार फिर से चर्चा में आ गई है. अक्सर छोटे कपड़ो में नजर आने वालीं उर्फी इस बार पूरे कपड़ों में दिखी हैं. पूरे कपड़ें में अदाकारा ने रेड कारपेट पर अपना जादू भी दिखाया है. उर्फी जावेद अब डिजाइनर से जादूगर भी बन गई है.
उर्फी जावेद ने दिखाया जादू
बता दें कि उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह रेड कारपेट पर ब्लैक कलर के गाउन में नजर आ रही हैं. सामने आए वीडियो में उर्फी पैपराजी से कह रही हैं कि आपको मैजिक देखना है, तो सब बैठ जाए. इसके बाद उर्फी जावेद एक ताली बजाती है और उनकी ड्रेस से तितलियां और फूल उड़ते नजर आते हैं, जिसे देख पैपराजी और वहां मौजूद लोग हैरान हो जाते हैं.
यूजर को पसंद आया उर्फी का लुक
यूजर को उर्फी जावेद (Urfi Javed) का ये लुक काफी पसंद आ रहा है. इस वीडियो पर यूजर काफी कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- भगवान का शुक्र है कोई अच्छी ड्रेस डिजाइन की है. दूसरे यूजर ने लिखा- आज तो उर्फी ने अच्छी ड्रेस पहनी है, चलो कभी-कभी अच्छी ड्रेस पहनती है ये. एक अन्य ने लिखा- कितनी प्यारी लग रही है.