यूपी चुनाव: मेरठ को बड़ा तोहफा देने जा रहे पीएम मोदी, प्रशासन ने शुरू की तैयारी

लखनऊ: पीएम नरेंद्र मोदी 2 जनवरी को मेरठ जाएंगे और दोपहर लगभग 1 बजे मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की आधारशीला रखेंगे. यह यूनिवर्सिटी करीब 700 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से मेरठ के सरधना शहर के सलावा और कैली गांवों में बनाई जाएगी. बता दें ये पीएम नरेंद्र मोदी का चौथा मेरठ दौरा होगा. पीएम बनने से पहले वर्ष 2014 के चुनाव में पीएम मोदी ने पश्चिम की पहली चुनाव रैली मेरठ में ही की थी.
यहां से पीएम मोदी ने मरेठ-सहारनपुर समेत मुरादाबाद मंडल की 71 विधानसभा सीटों को एक साथ साधा था. इसके बाद साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भी पीएम मोदी मेरठ दौरे पर पहुंचे थे. उनकी दूसरी रैली भी शताब्दीनगर में हुई. इसके बाद वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में वो तीसरी दफा मेरठ में आए. यहां मोदीपुरम में सिवाया टोल के पास रैली को संबोधित किया था. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी चुनावी घोषणा के बाद मुजफ्फरनगर या बड़ौत में रैली करने वाले हैं.
पीएम मोदी से मिलने वाले अधिकारियों, विशिष्ट लोगों और खिलाड़ियों को कोरोना की 48 घंटे पहले की RTPCR निगेटिव जांच रिपोर्ट प्रशासन के पास जमा करनी होगी. नगर मजिस्ट्रेट अमित कुमार भट्ट ने बताया कि पीएम मोदी सलावा में 25 खिलाडियों के साथ बातचीत  करेंगे. अमित कुमार भट्ट ने मुख्य चिकित्साधिकारी को पत्र भेजकर पीएम मोदी के कार्यक्रम से पहले एक टीम जिला अस्पताल औऱ एक टीम सरधना तहसील के सलावा गांव में बने रैलीस्थल पर तैनात कराने को कहा है.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *