कुम्हारी। गरज चमक तथा चक्रवाती तूफान के साथ तेज बारिश और ओलावृष्टि से कुम्हारी एवं आसपास के क्षेत्र में भारी वर्षा लगभग 3:00 बजे से प्रारम्भ होकर सायं 03:55 बजे तक हुई, इस बीच हवा की रफ्तार 70 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रही, बिजली कड़कने के साथ ओले गिरे। बादल चारों तरफ से घिरे हुए और ओलो का लगातार गिरना ऐसा लग रहा जैसे वर्षा ऋतु प्रारम्भ हो गई है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान अलर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों पर तूफानी हवाओं के साथ भारी वर्षा की संभावना जताई गई थी उसी के अनुरूप विगत 01 मई से दोपहर के बाद प्रति दिन आंधी ओला और वर्षा से जनजीवन प्रभावित हो रहा है तो कृषकों को अपार कष्टों और हानि का सामना करना पड़ रहा है। अनेक स्थानों में वृक्षों की टहनियाँ तथा समूचा वृक्ष क्षतिग्रस्त हो गया है, आमजनों को विद्युत संकट से दो-चार होना पड़ रहा है।