रायपुर/दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने वायु प्रदूषण को लेकर राज्यो को एडवाइजरी जारी की है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने सभी राज्यों के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। वायु प्रदूषण से होने वाले स्वास्थ्य पर प्रभाव के बारे में लोगो को जागरूक करने और एक्शन प्लान लागू करने की सलाह दी है।
वायु प्रदूषण के खतरे क्या है?
प्रदूषित हवा का संपर्क सांस की समस्याओं से लेकर, डायबिटीज और कई अन्य गंभीर क्रोनिक स्वास्थ्य समस्याओं को बढाने वाली हो सकती है। वायु प्रदूषण के कारण होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानने के लिए किए गए एक अध्ययन में पाया गया कि ये हार्ट अटैक और स्ट्रोक जैसी जानलेवा स्थितियों का भी कारक हो सकती है।