सक्ति- जांजगीर-चांपा जिले के पुलिस थाना शक्ति के अंतर्गत एक प्रार्थीया महिला ने लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके मोबाईल जिसमें व्हाट्सअप उपयोग करती है, उसमें दिनांक 05.09.2021 को रात्रि करीबन 11.00 किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने मोबाईल नम्बर से एक अश्लील गंदी विडियो भेजा जिसे कुछ समय बाद स्वयं डिलिट कर दिया एवं उसी दिन से उक्त व्यक्ति द्वारा अपने मोबाईल नम्बर से लगातार दिनांक 05.09.21 से 09.09.21 तक अश्लील गंदी विडियो, मैसेज, गंदी-गंदी नंगी फोटो भेज रहा है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध 289/2021 धारा 509(ख) भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना के संबंध में जांजगीर-चांपा जिला पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया। घटना की गंभीरता व महिला से संबंधित अपराध को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर (भापुसे) जिला जांजगीर चांपा तथा अति. पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा एवं अनु. अधि. सक्ती मो०तस्लीम आरिफ, निरीक्षक रूपक शर्मा थाना प्रभारी सक्ती के द्वारा त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित करने पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में उप निरी, नवीन पटेल के द्वारा हमराह स्टॉफ टीम गठित कर सायबर सेल कीसहायता से प्राप्त लोकेशन के आधार पर दबिश दिया गया। विवेचना दौरान आरोपी मो० रिहान पिता मो० अजीज उम्र, 27 वर्ष साकिन वार्ड क. 08 कटघोरा थाना कटघोरा जिला कोरबा (छ.ग.) का मेमोरेण्डम कथन पर से घटना में प्रयुक्त,एक नग मोबाईल जप्त किया गया है तथा आरोपी की विधिवत गिरफ्तार किया गया,उक्त कार्यवाही एवं विवेचना सहयोग में निरी. रूपक शर्मा, उप निरी. नवीन पटेल, आर विवेक सिंह
सायबर सेल जॉजगीर, प्र.आर कमल किशोर साहू, आर. राजेन्द्र कुरे, आर. महेश सिदार, आर. हिरेन्द्र राजपूत, आर. किशोर
उरांव, आर. वेदप्रकाश, आर. नवधा कंवर, आर. जोगेश राठौर का सराहनीय योगदान रहा।