महासभा के अध्यक्ष मंगतराय अग्रवाल के मार्गदर्शन में होना है बृहद युवक युवती परिचय सम्मेलन

09 जनवरी को प्रस्तावित संभागीय अग्रवाल महासभा के परिचय सम्मेलन हेतु 16 नवंबर से सभाओं का दौरा करेंगे पदाधिकारी
सक्ति- संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर द्वारा 09 जनवरी 2022 में राम मंदिर,घोघा बाबा मंदिर, सिटी कोतवाली के पीछे बिलासपुर में प्रस्तावित अग्रवाल समाज के विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन की तैयारियों को लेकर महासभा के पदाधिकारी 16 नवंबर से महासभा से सबंधता रखने वाले बिलासपुर संभाग के अंतर्गत अग्रवाल सभाओं का दौरा करेंगे, इस दौरान प्रथम दिवस 16 नवंबर मंगलवार को अग्रसेन भवन बिलासपुर में सभी पदाधिकारी एकत्रित होकर सुबह 11:30 बजे तखतपुर के लिए रवाना होंगे एवं तखतपुर में दोपहर 1:30 बजे, लोरमी में शाम 4:30 बजे एवं कोटा में रात्रि 7:30 बजे मीटिंग होगी, वही 17 नवंबर बुधवार को अग्रसेन भवन समिति पेंड्रा में दोपहर 12:30 बजे, पेंड्रा सभा में दोपहर 3:30 बजे मीटिंग होगी, 20 नवंबर शनिवार को दीपका अग्रवाल सभा में दोपहर 12:30 बजे, सुराकछार अग्रवाल सभा में दोपहर 2:00 बजे, कटघोरा अग्रवाल सभा में शाम 4:00 बजे, छूरी कला अग्रवाल सभा में शाम 6:00 बजे बैठक होगी, 21 नवंबर रविवार को अग्रवाल सभा शिवरीनारायण में 11:30 बजे, दोपहर 2:30 बजे अग्रवाल सभा राहोद, शाम 4:30 बजे अग्रवाल सेवा समिति अकलतरा एवं रात्रि 7:00 बजे अग्रवाल सभा जयरामनगर की बैठक होगी, इसी तरह 23 नवंबर दिन मंगलवार को सुबह 11:00 बजे अग्रवाल सभा बलौदा, दोपहर 1:30 बजे श्री अग्रसेन सेवा समिति नैला जांजगीर, शाम 5:00 बजे अग्रवाल सभा बाल्को कोरबा, रात्रि 7:00 बजे अग्रवाल सभा कोरबा की बैठक होगी, एवं 24-25 नवंबर को भी बाराद्वार, शक्ति, खरसिया तथा रायगढ़ का दौरा प्रस्तावित है, इसकी तिथि अभी निर्धारित नहीं हुई है, ज्ञात हो कि संभागीय अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष मंगतराय अग्रवाल बिलासपुर के मार्गदर्शन में 09 जनवरी को राम मंदिर घोंघा बाबा मंदिर सिटी कोतवाली के पीछे बिलासपुर में सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक अग्रवाल समाज के युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन होना है, तथा विगत कई वर्षों से निरंतर यह परिचय सम्मेलन किया जा रहा है, किंतु विगत 2 वर्षों से कोविड-19 महामारी के चलते परिचय सम्मेलन नहीं हो पाया था एवं इस वर्ष जनवरी 2022 में प्रस्तावित परिचय सम्मेलन को लेकर समाज बंधुओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है,तथा सभी अग्रवाल सभाएं इस परिचय सम्मेलन को सफल बनाने बृहद रूप से तैयारियों में जुटी हुई है, वही 16 नवंबर से प्रारंभ होने वाले संभागीय अग्रवाल महासभा के पदाधिकारियों के प्रवास को लेकर सभी सभाओं को भी सूचना दे दी गई है एवं महासभा ने सभी अग्रवाल सभाओं से आग्रह किया है कि जहां-जहां पदाधिकारियों का दौरा होना है वहां अधिक से अधिक संख्या में अग्रवाल बंधुओं को इसकी सूचना देकर बैठक में शामिल होने हेतु आमंत्रित करें,तथा अपने- अपने शहरों से अधिक से अधिक विवाह योग्य बच्चों के बायोडाटा फार्म भरकर पदाधिकारियों को प्रेषित करें, ताकि परिचय सम्मेलन के अवसर पर प्रकाशित की जाने वाली पत्रिका में सभी बायोडाटा को स्थान दिया जा सके

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *