दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के तत्वावधान में 53वें अखिल भारतीय रेलवे क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता 2022 का आयोजन अमरकंटक में किया गया

रायपुर रेल मंडल के अरविंद यादव को 53 ऑल इंडिया रेलवे क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप अमरकंटक में ब्रोंज मेडल प्राप्त हुआ

रायपुर:-दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेल संघ (सेक्रसा) बिलासपुर द्वारा 53वें अखिल भारतीय रेलवे क्रॉस कंट्री पुरुष एवं महिला प्रतियोगिता 2022 का आयोजन नर्मदा नदी के पावन उद्गम स्थल, अमरकंटक (पहाड़ी क्षेत्र) मध्य प्रदेश में दिनांक 14.12.2022 को आयोजन सफलता पूर्वक किया गया। प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर की महिला वर्ग में प्रथम तथा पुरुष वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त कर बिलासपुर जोन के गौरव को बढ़ाया इसमें रायपुर रेल मंडल के अरविंद यादव को 53 ऑल इंडिया रेलवे क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप अमरकंटक में ब्रोंज मेडल प्राप्त हुआ अरविंद यादव इलेक्ट्रिकल (ओपी) बी एम वाय में कार्यालय अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। अरविंद यादव 2019 में यूरोप में वर्ल्ड रेलवे मैराथन मैं सिल्वर पदक भी प्राप्त कर रेलवे का गौरव बढ़ाया। 2011 से 2014 तक लगातार 03 साल तक ऑल इंडियन इंटर रेलवे चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल प्राप्त किया था।

इस प्रतियोगिता में भारतीय रेलवे के 17 विभिन्न ज़ोनों व RPF टीम सहित 66 पुरुष एवं 47 महिला प्रतिभागीयों ने भाग लिया। पुरुष टीम वर्ग में मध्य रेलवे प्रथम, उत्तर मध्य रेलवे द्वितीय, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे तृतीय स्थान ने प्राप्त किया तथा महिला टीम वर्ग में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने प्रथम, उत्तर मध्य रेलवे द्वितीय एवं मध्य रेलवे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *