किरंदुल। उल्लास नव साक्षरता महापरीक्षा अभियान विकासखंड कुआकोंडा मे जिला मिशन समन्वयक हरीश प्रताप सिंह गौतम, विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद भदौरिया एवं सहायक खंडशिक्षा अधिकारी मनोज राठौर के के द्वारा नवसाक्षरो को पुष्पगुच्छ एवं तिलक लगाकर कर परीक्षा केंद्र मे स्वागत किया एवं डीएमसी सर एवं बीईओ सर के द्वारा सभी को उल्लास साक्षरता का पेपर वितरण कर सभी को परीक्षा देने के लिए प्रेरित किया गया उल्लास साक्षरता विकासखंड कुआकोंडा मे कुल 12060 परीक्षार्थी राष्ट्रव्यापी नवसाक्षर महापरीक्षा में शामिल हुए इस महापरीक्षा को सफल बनाने के लिए समस्त केंद्राध्यक्ष पर्यवेक्षक एवं वीटी का महत्वपूर्ण योगदान रहा.