रायपुर। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में यूजीसी (UGC) की कोचिंग योजना के अंतर्गत सेट परीक्षा में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों को तैयार करने के उद्देश्य से 1 जून से विषयवार द्वितीय प्रश्न पत्र की निःशुल्क कोचिंग शुरू होगी. कोचिंग शाम 4 बजे से होगी. समन्वयक प्रो. अशोक प्रधान ने बताया कि इच्छुक छात्र-छात्राएं यूजीसी कोचिंग सेंटर कला भवन से आवेदन प्राप्त कर सकते हैं.
निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी द्वारा सतनामी युवाओं के लिए निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण और करियर गाइडेंस की कक्षाएं दी जाएगी. यह प्रशिक्षण न्यू राजेंद्र नगर स्थित अकादमी भवन में सुबह 11 बजे से शुरू होगा.