न्यूजीलैंड में एक सूटकेस में जिंदा मिली दो साल की बच्ची, महिला गिरफ्तार

वेलिंगटन, चार अगस्त (एपी) न्यूजीलैंड में एक सूटकेस में दो साल की बच्ची के जिंदा मिलने के बाद एक महिला को बाल उपेक्षा के आरोप में रविवार को गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि बस के चालक ने सामान रखने वाले स्थान में रखे एक सूटकेस में बच्ची को पाया था।

‘डिटेक्टिव इंस्पेक्टर’ साइमन हैरिसन ने एक बयान में कहा कि ऑकलैंड के उत्तर में काईवाका बस्ती में एक बस स्टॉप पर जब एक यात्री ने चालक से उसका सामान निकालने के लिए कहा तो उसने (चालक) बैग के अंदर हलचल देखी।

हैरिसन ने बताया कि जब चालक ने सूटकेस खोला तो उसमें दो साल की बच्ची थी और उसका शरीर तप रहा था, हालांकि उसे कोई चोट नहीं पहुंची थी।

अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि बच्ची कितनी देर से सूटकेस में बंद थी।

उन्होंने बताया कि बच्ची को अस्पताल ले जाया गया और वह स्थानीय समयानुसार रविवार रात तक भर्ती रही।

अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में एक महिला को बच्ची से दुर्व्यवहार या उपेक्षा के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। महिला को सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने महिला के नाम का खुलासा नहीं किया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *