बीजापुर। बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र में एरिया डॉमिनेशन के दौरान सीआरपीएफ 229 और कोबरा की संयुक्त टीम के दो जवान प्रेशर आईईडी की चपेट में आकर घायल हो गए। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि हमारे वीर जवान जल्द से जल्द स्वस्थ हों।
https://x.com/vijaysharmacg/status/1879841669429985665?