बीजापुर। नक्सलियों ने दो होनहार छात्र की हत्या कर दी है, मंत्री नेताम ने इस हमले की निंदा करते हुए X पोस्ट में लिखा, स्वामी आत्मानंद विद्यालय, बीजापुर के दो होनहार छात्र – अनिल माडवी एवं सोमा मोडियाम की नक्सलियों द्वारा की गई बर्बर हत्या ने हम सभी को गहरे शोक में डुबो दिया है। ये दोनों मासूम केवल छात्र थे। यह कायरतापूर्ण कृत्य सभ्य समाज के मूल्यों पर हमला है।
इस अमानवीय कृत्य की घोर निंदा करते हुए, मैं दोनों दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ एवं शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहन संवेदना प्रकट करता हूँ। माँ महामाया से प्रार्थना है कि उन्हें चिरशांति एवं परिजनों को यह असीम दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति