नया बस स्टैण्ड में गांजा के साथ दो गिरफ्तार

रायपुर। 17 किलोग्राम गांजा के साथ 2 अंतर्राज्यीय आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत भाठागांव स्थित नया बस स्टैण्ड़ में दो व्यक्ति अपने पास बैग में गांजा रखें है तथा कहीं जाने की फिराक में है।

जिस पर टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों की पतासाजी कर चिन्हांकित करते हुए पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम जितेन्द्र कुमार चौधरी एवं सचिन कुमार ढाडी निवासी हरियाणा का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर आरोपी जितेन्द्र कुमार चौधरी एवं सचिन कुमार ढाडी को गिरफ्तार कर कब्जे से कुल 17 किलो 600 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1,80,000/- रूपये जप्त किया।

गिरफ्तार आरोपी

01. जितेन्द्र कुमार चौधरी पिता श्याम सुंदर चौधरी उम्र 28 साल निवासी ग्राम बड़ाकुड़वा थाना कुमार खण्ड जिला मेदेपुर (बिहार) हाल सेक्टर 37 आर. के. मेडिकल के पास थाना गुड़गांव जिला गुड़गांव (हरियाणा)।

02. सचिन कुमार ढाडी पिता अरुण राम उम्र 20 साल निवासी ग्राम सदहा थाना सरमेरा जिला नालंदा (बिहार) हाल बेगमपुरखटोला सेक्टर 72 सरस्वती इंटरनेशनल स्कूल पास थाना बादशाहपुर (हरियाणा)।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *