रायगढ़। रायगढ़ के रेलवे स्टेशन सक्ती में सफाई कर्मचारी से चाकू दिखाकर शराब के पैसे मांगने वाले दो आरोपियों को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता अजय डहरिया ने बताया कि 27 जनवरी को वह और उनके साथी पुरूषोत्तम शांडिल्य प्लेटफार्म 2 में सफाई का काम कर रहे थे। इसी दौरान भरत दास महत और विक्की यादव ने उनसे शराब के पैसे मांगे। पैसे देने से इनकार करने पर विक्की यादव ने चाकू लहराकर दोनों कर्मचारियों को डराया और अजय का मोबाइल छीनकर फरार हो गए। अजय की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने विवेचना शुरू की।
29 जनवरी को आरोपियों की तलाश के दौरान जीआरपी ने दोनों को रेलवे स्टेशन सक्ती से पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 26 वर्षीय भरत दास महत और 20 वर्षीय विक्की यादव के रूप में हुई। जांच में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया। उनके कब्जे से एक मोबाइल फोन और स्टील का बटन वाला चाकू बरामद किया गया।