बैटरी चोरी के आरोप में दो आरोपी भेजे गए रिमांड पर.

तिल्दा-नेवरा, पुलिस ने बैटरी चोरी के आरोप में दो युवक को गिरफ्तार कर न्याययिक रिमांड पर भेज दिया  पुलिस के मुताबिक प्रार्थी सौरभ अग्रवाल थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके हार्वेस्टर वाहन क्रमांक सीजी 04 एम.डब्ल्यू 1921 को दिनांक 26.11.21 के रात्रि 09:30 बजे हार्वेस्टर चालक ने ग्राम नेवरा पुराना स्टेट बैंक के पास प्लाट में काम होने के बाद खडी कर हार्वेस्टर का कुछ सामान लेने सिमगा चला गया था। सामान लेकर रात्रि 10:30 बजे वापस आकर हार्वेस्टर बना रहा था रात्रि में करीब 11:00 बजे काम करने के बाद वहां से जा रहा था तब तिल्दा का गोलू सोनी वहां पर घूम रहा था।
बीते दिन सुबह करीब हार्वेस्टर वाहन को ले जाने के लिये चालक आया तो देखा कि हार्वेस्टर में लगी बैटरी एक्साईड एक्सप्रेस कंपनी सफेद रंग कीमती 7500/रूपये नही थी कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले जाना व गोलू सोनी के उपर संदेह के आधार पर रविन्द्र सोनी उर्फ गोलू एवं कार्तिक घृतलहरे को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आज दिनांक को लोहे के पाना से हार्वेस्टर की बैटरी चोरी करना तथा बैटरी और घटना में उपयोग किये गये पाना को मोनार्च स्कूल अग्रवाल राईस मिल के झाडियो के पास छिपाकर रखे हार्वेस्टर की एक नग बैटरी एवं पाना को बरामद जप्त किया गया तथा दो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड भेजा गया।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *