रायपुर। महाकुंभ भगदड़ पर टीएस सिंहदेव का बयान सामने आया है। कांग्रेस नेता ने कहा, महाकुंभ के दौरान भगदड़ की हृदयविदारक घटना अत्यंत दुखद है। इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवारों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति दें। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद सरकार और पुलिस प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं। महामंडलेश्वर प्रेमानंद पुरी ने कहा है कि जितनी भीड़ थी, उसे पुलिस नहीं संभाल सकती थी। यह पुलिस के वश की बात नहीं थी। सेना को हवाले कर देना चाहिए था। उन्होंने कहा कि शंतों ने शुरू से ही सरकार से इस मेला को सेना के हवाले करने की मांग की थी।