बेमेतरा। जिले के कठिया गांव में सामने आये सड़क हादसे में पिकअप के ड्राइवर प्रेमू साहू बाल-बाल बच गया हैं। एक तरफ जहाँ 10 सवारों की मौत हो गई तो वही ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं। उसके पीटीआई से बात करते हुए बताया हैं कि किस तरफ यह पूरा हादसा सामने आया।
ड्राइवर प्रेमू ने बताया कि करीब 10 बजे वह वापस पथर्रा लौट रहे थे तभी सामने से एक तेज रफ्तार ट्रक आई। उसे साइड देने वह जैसे सड़क की दूसरी तरफ गए तो वहां पिकअप की जोरदार टक्कर हो गई। आगे ड्राइवर ने बताया कि उसके बाद उसे कुछ याद नहीं हैं। सड़क हादसे में घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया हैं।
हादसे की सूचना जैसे ही बेमेतरा विधायक दीपेश साहू को मिली वह भी अपने समर्थकों के साथ अस्पताल पहुंचे और घायलों से भेंटकर उनका हलचल जाना। दीपेश साहू ने अस्पताल प्रबंधन और चिकित्सकों को घायलों के बेहतर और समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। उन्हों 10 लोगों की मौत पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए दुःख जताया हैं। उन्होंने घायलों को हर संभव मदद का भरोसा भी दिया हैं।
STORY | Chhattisgarh: 8 killed, 23 injured as goods vehicle collides with truck in Bemetara district
READ: https://t.co/9W1JEiDu55
VIDEO:
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/dv5TRARJn4) pic.twitter.com/V3cW2xOEfi
— Press Trust of India (@PTI_News) April 29, 2024