ट्रक ने पीछे से मारी ठोकर, युवक की मौत

पेंड्रा। गौरेला-पेंड्रा क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। हर्राटोला पुलिया के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। जानकारी के मुताबिक यह हादसा गौरेला-पेंड्रा के मुख्य मार्ग पर उस वक्त हुआ जब तीन युवक बाइक से यात्रा कर रहे थे।

जैसे ही वे हर्राटोला पुल के पास पहुंचे, पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल युवकों को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। दोनों घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। तीनों युवक मध्यप्रदेश के मुंडा भेलमा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। घायलों का इलाज ज़िला अस्पताल में जारी है और डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है।

 

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *