ओडिशा से उत्तर प्रदेश जा रहे ट्रक से 92 किलो गांजा जब्त कर ट्रक चालक को गिरफ्तार

बलरामपुर। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने ओडिशा से उत्तर प्रदेश जा रहे ट्रक से लगभग 92 किलो गांजा जब्त कर ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है. जब्त सामानों की कीमत 33 लाख 80 हजार रुपए आंकी गई है. पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेश सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अंतरराज्जीय सीमाओं पर लगातार पुलिस के द्वारा सतर्कता बरती जा रही है. इसी क्रम में अंतरराज्जीय जांच नाका धनवार में वाहन चेकिंग के दौरान बसन्तपुर पुलिस ने ओडिशा से उत्तर प्रदेश जा रहे ट्रक क्रमांक OD 17 Z 1158 को रोककर जांच की.

सघन जांच में खाली ट्रक में लगभग 92 किलो गांजा जब्त किया. पुलिस ने इस मामले में कालापानी, बरगढ़, ओडिशा निवासी आरोपी पंकज गुप्ता के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेजा दिया है. इस कार्रवाई में वाड्रफनगर एसडीओपी राम अवतार ध्रुव, निरीक्षक चंदन कुमार, उप निरीक्षक विजय दुबे, डाकेश्वर सिंह, प्रधान आरक्षक पंकज पोर्ते, हृदयानंद यादव, आरक्षक अंकित जायसवाल, संतोष गुप्ता, रमेश आयाम शामिल रहे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *