उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में बड़ा हादसा हो गया. महोली कोतवाली क्षेत्र के हाईवे पर कारीपाकर गांव के पास बीती रात ट्रक और कंटेनर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में दोनों चालकों की मौके पर ही मौत हो गई और एक खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया.
बताया जा रहा है कि शाहजहांपुर से सीतापुर की ओर आ रहा कंटेनर गलत दिशा में चल रहा था, जबकि सीतापुर से शाहजहांपुर की ओर जा रहा ट्रक उसकी दिशा में आ रहा था. दोनों वाहनों की भिड़ंत इतनी भयानक थी कि दोनों चालकों की मौके पर ही मौत हो गई.
घायल खलासी बदायूं निवासी अनिल (35) को गंभीर हालत में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को जेसीबी की मदद से हाईवे से हटाया और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी और जिला मुख्यालय भेजा.