Tripti Dimri बनने वाली हैं जुड़वा बच्चों की मां

फिल्म एनिमल में एक्टर रणबीर कपूर के साथ रोमांस करने के बाद से लाइमलाइट में आई एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. खबर मिल रही है कि एक्ट्रेस जुड़वा बच्चों की मां बने वाली है. इन दो नन्हे मेहमानों के पिता कोई और नहीं बल्कि दो जाने-माने एक्टर हैं.

बता दें कि ये रियल नहीं बल्की रील लाइफ में होने वाला है. एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी , विक्की कौशल और एमी विर्क की स्टारर फिल्म ‘बैड न्यूज’ इस 19 जुलाई को थिएटर्स में दस्तक देने वाली है. कुछ समय पहले ही इसका पोस्टर रिलीज किया गया है. जिसमें प्रेग्नेंट महिला के किरदार में एनिमल एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को एक्टर विक्की कौशल और एमी विर्क के साथ देखा गया था. सामने आए पोस्टर से तो लग रहा है कि फिल्म की कहानी काफी ज्यादा मजेदार होने वाली है जो ऑडियंस को एंटरटेनमेंट का डबल डोज़ देगी.

अभी तक की सबसे अनोखी कहान

बता दें कि अक्षय कुमार और करीना कपूर की फिल्म गुड न्यूज़ की तरह ये फिल्म भी एक बच्चे के इर्द-गिर्द की कहानी है. लेकिन फिल्म का जबरदस्त ट्विस्ट फैंस के लिए काफी मज़ेदार होने वाला है. खबरों के मुताबिक फिल्म में तृप्ति जुड़वा बच्चों की माँ बनने वाली हैं, लेकिन दोनों बच्चों के पिता अलग हैं. दोनों जुड़वा बच्चों में से एक बच्चा विक्की और दूसरा एमी का होगा. ये कहानी असली घटना पर आधारित बताई जा रही है.

एंटरटेनमेंट का डबल डोज़

बता दें कि बैड न्यूज़ को बंदिश बैंडिट जैसी म्यूजिकल वेब सीरीज डायरेक्ट करने वाले आनंद तिवारी ने बनाया है. तीनों किरदार ऑडियंस को बांधे रखने वाले हैं. विक्की को सैम बहादुर जैसी फिल्म के बाद ऐसे रोल में देखना मज़ेदार होगा.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *