बिलासपुर। गर्मी की छुट्टियों के साथ जहां हवाई किराए आसमान छू रहे हैं, वहीं बिलासपुर-अंबिकापुर मार्ग पर हवाई यात्रा करना अब बेहद किफायती हो गया है। फ्लाई बिग एयरलाइंस ने यात्रियों को लुभाने के लिए एक शानदार ऑफर पेश किया है, जिसमें बिलासपुर से अंबिकापुर और वापसी की उड़ान का किराया 2,999 रुपये से घटाकर सिर्फ 999 रुपये कर दिया गया है। यह ऑफर सीमित सीटों के लिए है और यात्रियों के बीच उत्साह पैदा कर रहा है।
बिलासपुर के बिलासा एयरपोर्ट से वर्तमान में दो एयरलाइंस अपनी सेवाएं दे रही हैं। सरकारी कंपनी एलायंस एयर दिल्ली, कोलकाता, प्रयागराज, जबलपुर और जगदलपुर जैसे शहरों के लिए उड़ानें संचालित कर रही है। दूसरी ओर, फ्लाई बिग 19 सीटों वाले छोटे विमान के जरिए बिलासपुर और अंबिकापुर के बीच हवाई सेवा प्रदान कर रही है। हालांकि, बिलासपुर-अंबिकापुर मार्ग पर यात्रियों की संख्या शुरू से ही कम रही है। कई बार तो इस रूट पर केवल दो-तीन यात्री ही सफर करते हैं, जिसके चलते फ्लाई बिग ने यह आकर्षक ऑफर लॉन्च किया है। फ्लाई बिग ने बिलासपुर-अंबिकापुर-बिलासपुर मार्ग पर न्यूनतम किराए को 2,999 रुपये से घटाकर 999 रुपये कर दिया है। यह ऑफर सीमित सीटों के लिए लागू है, और टिकट बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।