गाड़ी संख्या 18529/18530 दुर्ग विशाखापट्टनम दुर्ग एक्सप्रेस एवं 18574 भगत की कोठी विशाखापट्टनम प्रभावित रहेगी

रायपुर- ईस्ट कोस्ट रेलवे के वॉलटयर रेल मंडल में पलासा-विशाखापत्तनम और रायगड़ा-विजयनगरम सेक्शन पर आईएचएस कार्यों और स्टोन स्लैब पुलों के पुनर्निर्माण के संबंध में कट और कवर विधि द्वारा आरसीसी सेगमेंटल बॉक्स लगाने के लिए ट्रैफिक सह पावर ब्लॉक के लिए जाने के कारण कोचिंग ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

(1) दिनांक 3 दिसंबर 2023 को गाड़ी संख्या 18529/18530 दुर्ग- विशाखापट्टनम- दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

(2) 18574 भगत की कोठी- विशाखापट्टनम एक्सप्रेस को दिनांक 3 दिसंबर 2023 को भगत की कोठी स्टेशन से 7 घंटे रीशेड्यूल किया जाएगा।
(02 दिसंबर 2023 को 20.30 बजे रवाना होने के बजाय 3 दिसंबर 2023 को 3.30 बजे रवाना किया जाएगा)

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *